Vitamin Ke Avishkarak
विटामिन के आविष्कारक
नमस्कार दोस्तो, targetforstudy पर आप सभी का स्वागत है ! आज की हमारी यह पोस्ट सामान्य ज्ञान पर आधारित है ! इस पोस्ट में हम आपको vitamin ke avishkarak के बारे में जानकारी उपलब्ध कराऐंगे , जो कि आपको आने वाली all competitive exam जैसे – mppsc,ssc,bank,railway and other competition exam में ली जाने वाली सभी परीक्षाओं में काम आयेगी ! दोस्तो ये पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण हैं , इसमें सभी विषय के प्रश्न उत्तर सम्मिलित हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगे ! इसे अच्छे से पढिये !
!! All The Best !! vitamin ke avishkarak
विटामिन के आविष्कारक (Inventor of vitamins) को याद करने की ट्रिक
विटामिन क्या है ?
(What is vitamins) ?
विटामिन एक प्रकार के कार्बनिक यौगिक होते हैं। इनसे कोई कैलोरी प्राप्त नहीं होती है, लेकिन शरीर में पाचन क्रिया में इनका महत्वपूर्ण योगदान होता है ।
विटामिन की खोज Vitamin discovered –
कैसिमिर फंक (Casimir Funk) नामक वैज्ञानिक ने सन् 1911 ई. में विटामिन का आविष्कार किया ।
विटामिन के आविष्कारक को याद करने की ट्रिक –
‘एमै बीमै सीहो डीहो’
ए – विटामिन ‘ए‘
मै – मैकुलम
बी – विटामिन ‘बी’
मै – मैकुलम
सी – विटामिन ‘सी’
हो – होल्कट
डी – विटामिन ‘डी’
हो – हॉपकिन्स
विवरण – विटामिन A व B का आविष्कार मैकुलम ने, विटामिन C का आविष्कार होल्कट ने तथा विटामिन D का आविष्कार हॉपकिन्स ने किया था।
READ MORE:- First Person in India Important topic 2021-22